धनबाद, मई 9 -- धनबाद। धनबाद क्रिकेट संघ की योजना मिशन-28 के अंतर्गत होनेवाले ट्रायल को अभी स्थगित कर दिया गया है। यह ट्रायल दस मई को होना तय था। धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव उत्तम विश्वास ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से यह निर्णय लिया गया है। जल्द ही इस संबंध में अगली तिथि की घोषणा की जाएगी। मिशन-28 के तहत चयनित खिलाड़ियों को अलग से ट्रेनिंग देकर डीसीए उन्हें बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए लगातार डीसीए के पास आवेदन आ रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...