कानपुर, नवम्बर 22 -- कानपुर। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले रविवार से शहर में रहेंगे। होसबाले का दो दिन का प्रवास है। बीएल संतोष कानपुर क्षेत्र के 17 जिलों के पदाधिकारियों की बैठक में चल रहे कार्यक्रमों विशेष रूप से एसआईआर की समीक्षा के साथ पार्टी मिशन-2027 फतह का जोश भी भरेंगे। वहीं दत्तात्रेय होसबाले प्रवास के पहले दिन सामाजिक सद्भाव के तहत विभिन्न जातियों के संगठनों संग मंथन करेंगे। समाज को राष्ट्र की धारा से जुड़ने को बौद्धिक देंगे। बीएल संतोष के आने को लेकर भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय मुख्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई। देर शाम प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने बैठक कर संगठनात्मक बैठक की रूपरेखा को मूर्त रूप प्रदान किया। यहां संत विला...