महाराजगंज, जून 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली के जानकी नगर वार्ड में स्थित लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बैजू यादव के कैंप कार्यालय पर सपा की समीक्षा बैठक हुई। नौतनवा विधानसभा के प्रभारी बेचू लाल चौधरी ने कहा कि 2027 का चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए बहुत अहम है। आज की यह भीड़ समाजवादी विचारधारा से जुड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ है, ना कि किसी व्यक्ति विशेष के समर्थन की। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत करते हुए चुनावी रणनीति पर काम शुरू कर दें। स्पष्ट किया कि जनसंपर्क अभियान तेज करें और समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाएं। प्रत्याशियों के चयन में संगठन की राय अहम होगी और हर निर्णय सामूहिक विचार-विमर्श के बाद लिया जाएगा। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कह...