मथुरा, जनवरी 31 -- मथुरा। मिशन स्माईल फाउंडेशन की टीम ने श्रीरामलला की प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रभु श्रीराम के दर्शन किए। अध्यक्ष गीता नाथानी ने बताया कि मंदिर निर्माण से पूर्व मिशन स्माईल फाउंडेशन की ओर से ब्रज के सभी मंदिरों की पवित्र रज महासचिव एडवोकेट अनीता चावला के साथ अयोध्या जाकर पहुंचाई गई थी। एडवोकेट अनीता चावला महासचिव ने बताया कि पूरे देश में राम मंदिर की वर्षगांठ खुशियों के साथ मनाई गई। राम मंदिर की पहली वर्षगांठ की खुशी में जगह-जगह राम कथा, रामायण की झाकियां, भागवत का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में संस्था की टीम को श्री रामलला के दर्शन कराए गए। इस मौके पर उपाध्यक्ष इंदिरा गंगवानी, सह सचिव हेमा गंगवानी, संगठन मंत्री शालू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रंजन चूरामणि, प्रचार मंत्री कीर्ति मंगलानी, माला गंगवानी, सदस्य प्रीती ...