बदायूं, दिसम्बर 14 -- बदायूं, संवाददाता। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और जागरूकता को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान की समीक्षा बैठक शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में आयोजित की गई। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने जिले के सभी थानों में संचालित मिशन शक्ति केंद्रों के प्रभारियों और संबंधित कर्मियों के साथ अभियान की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मिशन शक्ति के उद्देश्यों, कार्यप्रणाली और महिला एवं बालिका सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। एसएसपी ने प्राप्त शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि थानों पर आने वाले प्रार्थना पत्रों और ऑनलाइन शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्कूलों, कॉलेजों और ग्राम पंचायतों में संवाद बढ़ाने, हे...