शामली, सितम्बर 21 -- झिंझाना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ किया। जिसका सीधा प्रसारण कोतवाली परिसर में बने पिंक पांडाल में टीवी स्क्रीन पर छात्राओं ने देखा। इस बार मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए समर्पित है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेशपाल कश्यप सहित कोतवाली प्रभारी एवं पुलिस फोर्स मौजूद रहा। शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ, 1647 थानों में महिला सुरक्षा केंद्र का उद्घाटन किया। इस बार मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए समर्पित है। साथ ही सीएम योगी ने 1,647 थानों में नए मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन भी किया। इसके अलावा मिशन शक्ति केंद्रों से संबंधित SOP पुस्तिका का विमोचन किया।जिसका सीधा प्रसारण टीवी स्क्रीन पर दिखाया ...