मेरठ, दिसम्बर 14 -- किठौर। मिशन शक्ति अभियान के तहत कस्बा किठौर स्थित स्टार अल-फलाह इंटर कॉलेज में शनिवार को पुलिस टीम ने छात्राओं व अध्यापिकाओं को महिला अधिकारों, सुरक्षा और आत्मरक्षा की जानकारी दी। किठौर थाना प्रभारी प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कॉलेज पहुंचकर महिला अधिकार, साइबर अपराध से बचाव, आत्मरक्षा तकनीकें व हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया। गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा, चिकित्सा सहायता व कन्या सुमंगला जैसी सरकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया। जागरुकता के लिए पम्पलेट वितरित किए गए।कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक डॉ. नुसरत अली, इकराम अली, विनोद कुमार, अमित कुमार व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...