संभल, सितम्बर 20 -- शनिवार को मिशन शक्ति का शुभारंभ किया गया । जिसका लाइव प्रसारण कोतवाली के अलावा स्कूलों कॉलेजों में देखा गया । इस दौरान छात्राओं को मिशन शक्ति से अवगत कराया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शनिवार को मिशन शक्ति का शुभारंभ किया गया । इसका लाइव प्रसारण किया गया । इस लाइव प्रसारण के लिए शहर कोतवाली के अलावा विभिन्न स्कूल कॉलेज में दिखाया गया। इस दौरान छात्रा को मिशन शक्ति से संबंधित जानकारी दी गई कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में नवागंतुक सीओ मनोज कुमार सिंह ने महिलाओं न युवतियों को मिशन शक्ति से संबंधित जानकारी दी और आवश्यक महत्वपूर्ण नंबर नोट कराए। कहाकि हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने के बाद तुरंत पुलिस सहायता मिलेगी । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मोहित कुमार चौधरी मौजूद रहे। वही एनकेबीएमजी कॉलेज में डिप्टी कलेक्टर वंदना मिश्...