मथुरा, अक्टूबर 1 -- पं. हरीशंकर द्विवेदी इंटर कालेज में मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं की कला प्रतियोगिता हुई। इसमें बालिकाओं ने पेंसिल से उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। इसमें देशभक्ति के साथ विभिन्न प्रकार के चित्र बनाए। उन्हें थाना प्रभारी रंजना सचान मिशन शक्ति के बारे में जागरूक किया। इसके लिए तीन सदस्यीय समिति ने विजेताओं का चयन किया। इसमें प्रथम कक्षा 10 से गौरी, द्वितीय कक्षा 10 से कविता, तृतीय कक्षा 10 से प्रियंका व कक्षा 9 से प्राची, चतुर्थ कक्षा 9 से काजल, पंचम कक्षा 10 से राधा रहीं। उन्हें थाना प्रभारी, एसआई कमल सिंह यादव ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रंजना सचान ने कहा कि कहीं भी कभी भी डरो नहीं, पुलिस तुम्हारी मित्र है। कोई दिक्कत होने पर तत्काल फोन या मैसेज पर सूचना दें। नाम गोपनीय रखा जायेगा। इस‌ दौरान अध्यक्ष कृपा...