सहारनपुर, सितम्बर 30 -- मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में महिलाओं को फेसलेस सेवाओं, कॉमन सर्विस सेंटर सुविधाओं और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने का सशक्त उपकरण है। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में महिला सशक्तिकरण की शपथ दिलवाई और बालिकाओं को सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में भ्रमण कर स्वास्थ्य जानकारी दी। विभिन्न विद्यालयों में कन्या पूजन हुआ, जिसमें 26,188 बालिकाओं ने भाग लिया। स्वास्थ्य विभाग ने मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाए। नगर निगम ने डूडा और लोक कल्याण मेला के लाभ व योजनाओं की जानकारी दी और रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया। एनआरएलएम ने ग्राम स्तर पर महिलाओं की बैठकों का आयोजन कर आत्मनिर्भरता और सुरक्षा उपायों पर मार्गदर्शन किया...