हाथरस, अक्टूबर 1 -- हाथरस। मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत विगत दिवस पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री व मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार बेबी रानी मौर्य द्वारा कन्या पूजन किया गया। महिला कल्याण विभाग जनपद हाथरस द्वारा नवरात्रि के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित वृहद कार्यक्रम में कन्या पूजन किया गया जिसमें मा0 मंत्री जी द्वारा कन्याओं को टीका लगाकर तथा चुनरी ओढ़ाकर और बेबी किट आदि देकर सम्मानित किया। यहां पर प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला का लाभ प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्यवाही भी की गई। मंत्री द्वारा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा गया कि कन्याएं जगतजननी मां भगवती का स्वरूप हैं। हमें हर रूप में नारी का सम्मान करना चाहिए और बेटियों की शिक्षा स्वास्थ्य पर वि...