अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- अम्बेडकरनगर। मिशन शक्ति की टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को सरकार की विभिन्न हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी। सोमवार को स्कूल कॉलेजों और बाजारों में पुलिस कर्मियों ने चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया। एंटी रोमियो टीम ने रामदेव जनता इंटर कालेज कटेहरी गेट पर विद्यालय जाने वाले बच्चों से उनकी समस्याएं पूछी और जागरूक किया। वहीं राजेसुल्तानपुर, बेवाना और हंसवर क्षेत्र में भी पुलिस कर्मियों ने बालिकाओं को गुड टच और बैड टच के बारे में जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...