मेरठ, अक्टूबर 9 -- रोहटा। रोहटा विकास खंड के गांव में रासना में स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में बुधवार को 'मिशन शक्ति जागरुकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने गांव में रैली निकाल कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ओर उनकी सुरक्षा स्वास्थ्य और समाज में उनके अधिकारों के प्रति जागरुकता पैदा करना है। बुधवार को रासना स्थित कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि बालिकाओं ओर महिला हेल्पलाइन नंबर, साइबर क्राइम से बचाव तथा उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरुक किया। उन्होंने कहा कि महिलओं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अपराधों को रोका जा सकता है और सुरक्षित समाज का निर्माण करना है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बलराम सिंह, अध्यापक सत्येंद्र सिंह समेत स्टाप ओर छात्राएं मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...