रामपुर, अक्टूबर 14 -- टांडा। मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत नगर के मोहल्ला मनिहारान में पूर्व पालिका अध्यक्ष मेहनाज जहां के आवास पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कीर्तिनिधि आंनद के नेतृत्व में सोमवार को महिला पुलिस उपनिरीक्षक आराधना तोमर द्वारा नगर, मोहल्ले की एकत्र महिलाओं, बालिकाओं को हेल्पलाइन और साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी दी। बताया गया कि किसी भी प्रकार के फ्रॉड हो जाने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कारण किसी को ओटीपी आदि शेयर ना करें। उन्होंने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ से बचाव संबंधी जानकारी दी। और हेल्पलाइन नंबर 1098 घरेलू हिंसा हेल्पलाइन नंबर 181 आपातकालीन सेवा 112 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी कीर्तिनिधि आंनद, पूर्व पालिका अध्यक्ष पति ...