शामली, जनवरी 31 -- बाबरी। कस्बा बाबरी के बाजार में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना बाबरी की टीम द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बाजार में आई स्कूली छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, साइबर अपराधों से बचाव, सरकारी योजनाओं तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और सुरक्षित बनाना रहा। शनिवार को थाना बाबरी की मिशन शक्ति टीम क़ी सदस्यों प्रीति सिंह ने छात्राओं को बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से बातचीत, संदिग्ध लिंक पर क्लिक करना, ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी साझा करना गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। टीम सदस्य ममता दीक्षित ने छात्राओं को सतर्क रहने और किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी या उत्पीड़न की स्थिति...