बरेली, दिसम्बर 13 -- बरेली। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने शुक्रवार को कोतवाली के मिशन शक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जिसमें तमाम खामियां मिलीं। इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से मिशन शक्ति की समीक्षा कर कोतवाली के स्टाफ को कठोर चेतावनी दी और कैंट व प्रेमनगर के स्टाफ की दोबारा ट्रेनिंग के निर्देश दिए। शुक्रवार शाम अचानक कोतवाली पहुंचे एडीजी रमित शर्मा ने मिशन शक्ति केन्द्र के रजिस्टरों का अवलोकन किया और वहां आने वाली शिकायतों की गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्हें वहां तमाम खामियां मिलीं, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई और एसएसपी अनुराग आर्य को मिशन शक्ति के कार्यों की समीक्षा के निर्देश दिए। एडीजी ने कहा कि हर शिकायत रजिस्टर में दर्ज की जाए और उसका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो।...