लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ। मिशन शक्ति अभियान-5 में यूपी पुलिस ने बीते दो दिन में 135 एफआईआर दर्ज की गई। इसमें आरोपी बनाए गए 177 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा इस दौरान पैदल गश्त भी हर जिले में हुई। इसमें 6280 शोहदों को पकड़ा गया। इनके अभिभावकों को बुलाकर चेतावनी देने के बाद छोड़ा गया। इसके अलावा 20 वाहन सीज किए गए। इनमें काफी मात्रा में शराब बरामद हुई थी। डीजीपी राजीव कृष्ण ने अभियान को लेकर कप्तानों व पुलिस कमिश्नरों से किसी तरह की लापरवाही न बरतने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...