गोंडा, सितम्बर 26 -- बभनान। आचार्य नरेंद्र देव किसान पीजी कॉलेज में शुक्रवार को मिशन शक्ति के तहत कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। शुभारंभ कल्चरल क्लब के प्रभारी डॉ. आलोक त्रिपाठी के संबोधन से हुआ। डॉ. स्मिता पांडे ने महिलाओं के योगदान पर प्रकाश डाला। आशु कवियों ने अपने काव्य-पाठ के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, सामाजिक जागरूकता और मिशन शक्ति अभियान की प्रासंगिकता पर स्वर मुखर किए। इस मौके पर सुनील कुमार ने आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...