लखनऊ, सितम्बर 24 -- मिशन शक्ति अभियान के तहत सक्रिय एंटी रोमियो टीमों ने कार्रवाई तेज कर दी हैं। जागरूकता कार्यक्रम में भी चलाए जा रहे हैं। बुधवार को एंटी रोमियो टीम ने गोमतीनगर विस्तार से एक युवक को लड़कियों से छींटाकशी करते पकड़ा गया है। पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश दीक्षित के मुताबिक मिशन शक्ति अभियान चल रहा है। इसके तहत पूरे लखनऊ में एंटी रोमियो टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। महिलाओं व छात्राओं में भरोसा पैदा करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। बताया कि गोमतीनगर विस्तार इलाके से बुधवार को एंटी रोमियो टीम ने सीतापुर निवासी शिवम वर्मा को छात्राओं से छींटाकशी करते पकड़ा गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। इसी सिलसिले में रहीमाबाद के सुरेश चंद द्विवेदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसम...