लखनऊ, जून 27 -- लखनऊ, संवाददाता। बीकेटी स्थित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में चल रहे ब्लॉक मिशन मैनेजरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्हें कई विधाओं में पारंगत किया गया। 23 से 26 जून तक 71 ब्लॉक मिशन मैनेजर्स के लिए चार दिवसीय आवासीय डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट विषय पर ट्रेनिंग दी गई। इसी अवधि में 25 ब्लॉक मिशन मैनेजर्स को एफएनएचएसडब्ल्यू माड्यूल-1 और एमआईएस का प्रशिक्षण दिया गया। महिला समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 25 से 27 जून तक 48 ब्लॉक मिशन मैनेजर को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर दिव्य मिताई दास, डॉ किशन वीर सिंह शाक्य, के लक्ष्मी राव, डॉ जय प्रकाश, डॉ कीर्ति विक्रम सिंह ने अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...