जामताड़ा, मई 17 -- मिशन परिवार विकास रथ हुआ रवाना नारायणपुर। प्रतिनिधि स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के तत्वावधान में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर से मिशन परिवार विकास रथ रवाना किया गया। इस कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.ए के सिंह ने सीएचसी नारायणपुर से मिशन परिवार विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर एमओआईसी डाॅ.ए के सिंह ने बताया कि यह मिशन परिवार विकास रथ नारायणपुर प्रखंड के गांव-मुहल्ले में जाकर लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देकर जागरुक करेंगे। उन्होंने बताया कि यह जागरुकता रथ परिवार नियोजन के अस्थाई तथा स्थाई उपाय जैसे अंतरा इंजेक्शन, गर्भनिरोधक गोली, काॅपर-ट...