पटना, अगस्त 20 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि एक से 20 सितंबर तक पूरे प्रदेश में मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान राज्य के सभी स्वास्थ्य संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में स्वास्थ्य मेला आयोजित कर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। मंत्री ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अभियान के पहले चरण में एक से सात सितंबर तक 'दंपती संपर्क सप्ताह मनाया जाएगा, जिसमें आशा, एएनएम और स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों को परिवार नियोजन सेवाओं की जानकारी देंगे। इस दौरान सामुदायिक आवश्यकता मूल्यांकन (सीएनए) प्रपत्र भरवाए जाएंगे, ताकि इच्छुक दंपतियों को उपयुक्त सेवाएं समय पर उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही, गर्भनिरोधक साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए जनमानस में इंट्रायूटेराइन कॉन्ट्रासेप्टिव डिवाइस (आईयूसीडी), अंतरा इंजेक्शन और ...