मुजफ्फरपुर, जनवरी 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिशन निपुण के तहत चार विषयों में स्कूल, प्रखंड और जिला स्तर पर टीचर लर्निंग मेटेरियल (टीएलएम) मेला लगेगा। डीईओ ने इसको लेकर शुक्रवार को सभी बीईओ को निर्देशित किया। 12 से 15 जनवरी के बीच प्रखंड स्तर पर इसे करा लेने का निर्देश दिया गया है। जिला स्तर पर 31 जनवरी से पहले इसे करा लेना है। डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान सुजीत कुमार ने कहा कि पर्यावरण, गणित, अंग्रेजी और हिन्दी विषय पर टीएलएम बनाना है। प्रखंड स्तर पर सभी विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवालों का नाम 17 जनवरी तक कार्यालय को उपलब्ध करा देना है। प्रखंड स्तर पर आयोजन के लिए 5-5 हजार रुपये विभाग की ओर से आवंटित किए गए हैं। हर कक्षा के लिए अलग-अलग चीजों पर ऐसा टीएलएम बनाना है, जो बच्चों पर असर करे। आठवीं कक्षा तक के लिए टीएलएम बनाना है। ...