मुरादाबाद, दिसम्बर 9 -- मुरादाबाद। शहर में क्रिसमस का उल्लास नजर आने लगा है। पीलीकोठी स्थित फिलिप मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च के क्वायर्स की टीम ने मंगलवार को मिशन कंपाउंड स्थित गर्ल्स हास्टल में कैंपस में कैरल सिंगिंग कर प्रभु के जन्म उल्लास मनाया। क्वायर्स की टीम चर्च के प्रमुख पादरी ब्रजेश मैंसल के सानिध्य में मिशन कंपाउंड स्थित गर्ल्स हास्टल कैंपस पहुंची, जहां क्वायर्स ने आक्रेस्ट्रा की धुन के साथ प्रभु यीशु के आने की खुशी के गीत गाकर पूरा माहौल खुशनुमा कर दिया। देर शाम तक गीतों की धूम रही। श्रद्धालुओं ने टीम के साथ आए दान पात्र में दान की राशि भी दी। पादरी रोहित मैसी के नेतृत्व में क्वायर्स ने कैंपस सहित हास्टल के अलग अलग रूम में जाकर भी गीत गाए और दान राशि ली। मुख्य पादरी ब्रजेश मैंसल ने बताया इस दान में मिली राशि को गरीब लोगों को क्रिस...