सहारनपुर, अगस्त 21 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अन्तिम ओपन मेरिट जारी कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों को नवीन पंजीकरण एवं पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थियों के पंजीकरण फार्म में संशोधन का अवसर भी प्रदान किया है। प्रवेश समन्वयक प्रो. ओमकार सिंह के अनुसार स्नातक स्तर पर नवीन पंजीकरण एवं पंजीकरण फार्म में संशोधन की तिथि 21 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। नवीन अथवा संशोधित पंजीकरण फार्म का प्रिन्ट 1 सितम्बर 2025 अपराह्न तीन बजे तक संबंधित महाविद्यालय में जमा कराना अनिवार्य होगा। इसके बाद 3 व 4 सितम्बर 2025 को महाविद्यालयों द्वारा रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश सम्पुष्ट किए जाएंगे। ऐसे अभ्यर्थी जिनके पंजीकरण फार्म में संशोधन की आवश्यकता नहीं है, ...