अररिया, मार्च 3 -- अररिया। शहर के खरैहिया बस्ती वार्ड संख्या 10 निवासी विनय कुमार ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर उसे लोगों द्वारा जबरन कब्जा का प्रयास करने, जमीन खाली करने की धमकी देने को लेकर नगर थाना में आवेदन देकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।उन्होंने आरोप लगाया कि बीते एक मार्च को दोपहर कुछ लोगों द्वारा उनके घर और जमीन पर आ कर उन्हें धमकी दी।दरअसल पीड़ित का जमीन यादव कॉलेज एनएच एनएच 27 के समीप है।एक पक्ष उक्त जमीन पर अपना दावा दे रहा है।इसको लेकर पूर्व में एफआईआर दर्ज किया गया था।वरीय पुलिस अधिकारियों ने अनुसंधान में घटना को सत्य बताया और गिरफ्तारी का आदेश भी दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...