मोतिहारी, दिसम्बर 12 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। आयरन की गोली खिलाने की दावे की पूरी तरह राज्य स्तरीय समीक्षा में पोल खुल गयी है। समीक्षा का दौरान पाया गया कि फोलिक एसिड की गोली खिलाने के बाद भी हर महीने 129 गर्भवती महिला में आयरन की कमी के कारण हाई रिस्क में गर्भवती पाई जा रही हैं और ऐसी महिला की देखभाल से लेकर अस्पताल में भर्ती करने के मामले में भी उदासीनता देखी जा रही है। जिसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने नाराजगी जतायी है और अविलंब हाई रिस्क गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती करने का निर्देश जारी किया है। 18 हजार की जांच में 1449 गर्भवती महिला हाई रिस्क में : बताया जाता है कि सरकारी अस्पताल में करीब 18 हजार गर्भवती महिला की जांच अप्रैल से नवंबर तक सरकारी अस्पताल में की गयी है, जिसमें 1449 गर्भवती महिला को हाई रिस्क पाया गया है। मगर इ...