संभल, जुलाई 12 -- पौधारोपण महाभियान के तहत वीनस शुगर मिल परिसर में तीन दिवसीय पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिंन्न प्रकार के करीब सात हजार पौधे रोपित किए गए। सभी से अधिक से अधिक पौधे रोपित किए जाने के लिए प्रेरित किया गया। मिल परिसर में बुद्धवार से शुक्रवार तक तीन दिवसीय पौधारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें 7000 हजार से अधिक फलदार एवं प्रकृति मित्र पौधों का रोपण किया गया। जिसमें शीशम, सागौन, नीम, अर्जुन, पीपल, आम, जामुन, अमरूद आदि के पौध शामिल रहे। इस अवसर पर वीनस ग्रुप के एवीपी आरके सिंह एवं सीएफओ सचिन गुप्ता ने पौधारोपण कर अभियान की शुरूआत की। आरके सिंह ने बताया कि पौधे वायु में मौजूद प्रदूषकों को अवशोशित कर शुद्ध वायु प्रदान करते हैं। पौधे जल चक्र को संतुलित करने में विशेष सहायता करते है। सचिन गुप्ता ने कहा कि पौधे स्वास्थ एवं पर्...