मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- पुरकाजी। उत्तम शुगर मिल खाईखेडी में गन्ना लेकर जा रहे किसान के साथ बाइक सवार युवकों ने मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान किसान घायल हो गया। खाईखेड़ी गांव के किसान सूर्यकांत पुत्र सतीश कुमार सोमवार को ट्रैक्टर ट्राली में गन्ने भरकर खाईखेड़ी उत्तम शुगर मिल में डालने के लिए जा रहा था। आरोप है कि मिल के रास्ते पर पीछे से बाइक सवार युवक आया और गाली गलौज करने लगा, जब किसान ने विरोध किया तो बाइक सवार युवक ने अपने 6 साथियों को फोन कर के बुला लिया और सभी ने मिलकर किसान के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ...