रुडकी, अगस्त 29 -- इकबालपुर शुगर मिल में तनाव का माहौल बन गया जब शुगर मिल के महाप्रबंधक अरुण कुमार भाटी ने पांच लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर गाली-गलौज, हाथापाई और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। महाप्रबंधक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पूर्व में शुगर मिल में काम कर चुके तीन लोग और दो वर्तमान कर्मचारी जबरन मिल परिसर में घुस आए। इस दौरान वे इधर-उधर घूमने लगे। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और हाथापाई पर उतारू हो गए। बताया कि जब पुलिस को फोन किया गया और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...