देवरिया, अगस्त 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति तथा संयुक्त महामोर्चा का बैतालपुर चीनी मिल चलाने को कलेक्ट्रेट परिसर में किसानों का धरना मंगलवार को 234 वें दिन धरना जारी रहा। संघर्ष समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा जब तक बैतालपुर चीनी मिल नहीं चल जाती तब तक किसानों का सत्याग्रही आंदोलन जारी रहेगा। जिस प्रदेश के मुखिया अपने विकास कार्यों की श्रृंखला गिना रहे हैं, वहीं देवरिया में बैतालपुर चीनी मिल चलाने को चार-चार बार घोषणा करने के बाद भी चीनी मिल नहीं चलाया जा रहा हैं। धरनें गीता पांडे, विकास दुबे, मंजू चौहान, राम इकबाल चौहान, वंश बहादुर सिंह, अनूप कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, आकाश कुमार, प्रेमचंद, नरसिंह यादव, विशाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार पांडे, पन्नालाल पाठक, संजीव शुक्ला, घनश्याम सिंह...