बागपत, दिसम्बर 9 -- बड़ौत। मलकपुर चीनी मिल के गंदे नाले से हो रही परेशानियों का समाधान न होने पर एशिया चैंपियन सुभाष पहलवान ने जल समाधि लेने का ऐलान कर दिया। पहलवान ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर जनप्रतिनिधियों, मिल प्रबंधन, शासन-प्रशासन को कुछ दिन का अल्टीमेटम दिया। कहा कि यदि समाधान नहीं हुआ तो वह अपने जीवन का त्याग कर देंगे। दरअसल, एशिया चैंपियन सुभाष पहलवान दो दिन से अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर मलकपुर चीनी मिल के गंदे नाले से हो रही समस्याओं के बारे में बात कर रहे हैं। मिल की गंदगी, प्रदूषण से लेकर नाले की वजह से हो रही मौतें, बीमारी पर भी सुभाष पहलवान काफी बातचीत कर रहे हैं। मंगलवार शाम फिर से सुभाष पहलवान फेसबुक पर लाइव आए। उन्होंने इस बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, मिल प्रबन्धन से लेकर सरकार को स्पष्ट कहा कि या तो वे इस समस्या का हल ...