लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- सरजू सहकारी चीनी मिल के डोंगे में अचानक एक ठेकेदार गिर गया। सीसीओ त्रिलोकी सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम लालापुर का संतोष कुमार जो ठेकेदारी में काम करता है, चीनी मिल डोंगे के पास खड़ा था। अचानक पैर फिसलने से वह डोंगे में गिर गया। जिससे वहां हल्ला मचने लगा। शोर सुनकर कर्मचारियों ने डोंगे की चेन बंदकर संतोष को बाहर निकाला। मौके पर पहुचे जीएम राजेश कुमार ने युवक को अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार संतोष को हल्की फुल्की छोटे आई है। इस दौरान लगभग बीस मिनट तक डोंगे की चैन बन्द रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...