दरभंगा, नवम्बर 8 -- दरभंगा। मिल्लत कॉलेज, दरभंगा की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वंदे मातरम का सामूहिक गायन प्रधानाचार्य प्रो. इफ्तेखार अहमद की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम भारत माता के प्रति सम्मान और देशभक्ति को व्यक्त करता हैजिसका पालन करना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम में डॉ. सोमा रानी कोले, डॉ. सुनीता झा, डॉ. कीर्ति चौरसिया, डॉ. मुदस्सिर हसन भट्ट, डॉ. नाहिद जेहरा, डॉ. सुभाष कुमार, डॉ. अथर सादिक, डॉ. वीरेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ. शगुफ्ता निगार, डॉ. अमृता प्रियदर्शनी आदि शिक्षक थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...