दरभंगा, अक्टूबर 5 -- दरभंगा। मिल्लत कॉलेज में शनिवार को स्नातक में नव नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरण सत्र का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. सिद्धार्थ शंकर सिंह ने नई शिक्षा नीति 2020 पर आधारित सीबीसीएस प्रणाली से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की चर्चा करते हुए कहा कि यह प्रणाली छात्र-छात्राओं के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने में अत्यंत मददगार है। डॉ. सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति की चुनौतियों को छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों को भी स्वीकार करना होगा। इसके लिए उन्होंने छात्रों से वर्ग में अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा शिक्षकों से मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान करने पर बल दिया। लनामिवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार मेहता ने सीबीसीएस प्रणाली की अच्छाइयों से छात्र-छात्राओं को रू-ब-रू कराते हुए कहा कि इस ...