वाराणसी, जून 17 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे मिल्कीचक में निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण किया। हरदत्तपुर-राजातालाब के बीच 42.22 करोड़ से इसका निर्माण कराया जा रहा है। यह 649.44 मीटर लंबा और 7.50 मीटर चौड़ा दो लेन का आरओबी होगा। मुख्यमंत्री ने इसके बचे कार्य हर हाल में अगस्त में पूरा कर चालू करने का निर्देश दिया। बता दें कि यह रेलमार्ग अतिव्यस्त होने से अधिकतर समय क्रासिंग बंद रहती है। इससे मोहनसराय से अदलपुरा की ओर आने-जाने वाले वाहनों तथा स्थानीय लोगों को अत्यधिक कठिनाई होती है। आरओबी बनने से 26 गांवों की लगभग 1.50 लाख आबादी को प्रत्यक्ष तौर पर लाभ मिलेगा। वाराणसी शहर, राजातालाब उप निबंधक कार्यालय गंगापुर, बाबतपुर हवाई अड्डा बाबतपुर आदि क्षेत्र को जाने में समय एवं धन की बचत होगी। ...