गुड़गांव, नवम्बर 25 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी की हवा में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। मंगलवार को जिले का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) फिर से 303 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। मानेसर और गुरुग्राम की हवा लगातार बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है। मानेसर का एक्यूआई 356 दर्ज किया गया। वातावरण में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से सार्वजनिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ने का खतरा बढ़ गया है। विशेषज्ञों के अनुसार यह स्तर लंबे समय तक बना रहा तो दमा, एलर्जी और फेफड़ों की कार्यक्षमता पर गंभीर प्रभाव देखे जा सकते हैं। सुबह छह से नौ बजे और शाम सात बजे के बाद प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। शहर के विभिन्न निगरानी केंद्रों पर स्थिति गंभीर बनी हुई है। मानेसर का एक्यूआई सबसे चिंताजनक रहा, जो 356 दर्ज किया गय...