औरंगाबाद, जनवरी 24 -- हसपुरा हाई स्कूल के बड़े खेल मैदान में आयोजित मिलेनियम कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 जनवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष शहबाज मिन्हास और संरक्षक दीपक कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल मैच गोरा एलेवन और जहानाबाद क्रिकेट टीम के बीच होगा। आयोजकों के अनुसार फाइनल मुकाबले को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है। सरस्वती पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हसपुरा, संवाद सूत्र। सरस्वती पूजा के अवसर पर हसपुरा आदर्श नगर में आदर्श युवा क्लब की ओर से भंडारे का आयोजन सोमवार को किया जाएगा। जानकारी देते हुए क्लब के संरक्षक धर्मेंद्र कुमार लाला और सदस्य रवि कुमार उर्फ गोरे ने बताया कि भंडारे के साथ ही रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजन की व्यवस्था और संचालन ...