सीतापुर, दिसम्बर 31 -- सीतापुर। परिवहन निगम जनता सेवा के नाम से बस सेवा की शुरुआत करने जा रहा है। इस सेवा से ग्रामीण क्षेत्र से यात्रा करने वाले यात्रियों को 20 प्रतिशत कम किराए में बेहतर सुविधा दी जाएगी। शुरुआत में इस सेवा के लिए तीन रूटों का चयन किया गया है। इसके बाद अन्य रूटों पर भी इस सेवा को संचालित किया जाएगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अधिकारी राकेश कुमार ने बताया एक जनवरी से तीन रूटों पर जनता बस सेवा की शुरुआत की जाएगी। इन सभी रूटों पर पांच-पांच बसों का संचालन किया जाएगा। जिसमें पहला रूट सीतापुर से परसदा- मछरेहटा- कल्ली- नीमसार, दूसरा रूट सीतापुर- सिधौली- महमूदाबाद व तीसरा रूट सीतापुर- महमूदाबाद- रेउसा है। इस बस सेवा से ग्रामीण क्षेत्र से यात्रा करने वाले लोगों को आर्थिक राहत तो मिलेगी। वहीं अधिक फेरों से बसों की उपलब्धता भी बढ़ेगी। ...