कटिहार, मार्च 1 -- कटिहार। जिले में नवपदस्थापित परीक्ष्यमान कृषि विभाग के अधिकारियों को बायो गैस, वर्मी पीट एवं बेबी कॉर्न के बारे में प्रगतिशील कृषक रविशंकर श्रवण्े के प्रक्षेत्र में दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के मुताबिक इन पदाधिकारियों को उन्नत कृषि करनेवाले प्रगतिशील किसान के कृषि प्रक्षेत्र में दिया जाना है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सरदप्रखंड के दलन पूर्व पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वैज्ञानिक पंकज कुमार ने जूट से निर्मित विभिन्न उत्पादों से लोगों को अवगत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...