अलीगढ़, दिसम्बर 10 -- अतरौली, संवाददाता। कृषि उत्पादन मंडी में किसानों से बाजरा न खरीदकर व्यापारियों से खरीदने की शिकायत पर एसडीएम सुमित सिंह ने मंडी में जाकर क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। किसानों ने शिकायत की थी कि क्रय केन्द्र संचालक किसानों से बाजरा न खरीदकर व्यापारियों से खरीद रहे हैं। जिससे सरकार कर लक्ष्य पूरा दिखायी जा रहा है। एसडीएम के सामने आयी शिकायतों के बाद एसडीएम ने एडीएम के लिए बाजरा और खरीदने के लिए पत्र लिखा है जिससे किसानों का बाजरा सरकारी दरों पर खरीदा जा सके। शिकायत मिली थी कि अनाज व्यापारी किसानों से सस्ती दर पर बाजरा खरीदकर महंगी दर पर क्रय केन्द्रों पर बेच रहे थे जिसमें से प्रति कुंतल दो सौ क्रय केन्द्र वालों को व्यापारी दे रहे थे। इन शिकायतों के बाद एसडीएम से क्रय केन्द्र संचालकों को चेताया है कि अगर क्रय केन...