पीलीभीत, अगस्त 11 -- पीलीभीत में दो दिन बाद रविवार को फिर रेलवे ट्रैक पर पशुओं की वजह से रेलवे संचालन में बाधा सामने आने का मामला प्रकाश में आया है। शाहजहांपुर की तरफ से पीलीभीत आ रही मिलिट्री स्पेशल ट्रेन के इंजन से पशु टकरा गया। इसके बाद आई तकनीकी खामी से इंजन फेल हो गया। रास्ते में खड़ी ट्रेन का इंजन तुंरत भेज कर मिलिट्री स्पेशल को रवाना किया गया। पर शाम को पीलीभीत से शाहजहांपुर जाने वाली सवारी गाड़ी दो घंटा विलंब से रात में आठ बजे रवाना हो सकी। दरअसल अपराहन में शाहजहांपुर से पीलीभीत आ रही मिलिट्री स्पेशल ट्रेन से एक पशु टकराया गया। इसके बाद इंजन आगे नहीं बढ़ा। तब पीलीभीत से शाहजहांपुर जा रही ट्रेन निगोही में खड़ी थी। इसका इंजन निकाल कर मिलिट्री स्पेशल में लगा कर रवाना किया गया। बाद में शाहजहांपुर को जा रही ट्रेन के लिए अतिरिक्त इंजन भ...