गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद। नवरात्र पर कुट्टू के आटे की बिक्री बढ़ जाती है। इसका फायदा उठाकर कुछ लोग मिलावट शुरू कर देते हैं। इसे रोकने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने कुट्टू का नकली आटा की बिक्री पर रोक लगाने और मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इसके लिए चार टीमों का गठन किया है, जो जनपद के अलग-अलग हिस्सों में दुकान संचालकों के साथ आटा चक्कियों पर कुट्टू के आटे के नमूने लेंगी। नमूने प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। वहां की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला अभिहित अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि नवरात्र 22 सितंबर से शुरू होकर दो अक्तूबर तक चलेंगे। नवरात्र के दौरान उपवास रखने वाले लोग कुट्टू का आटा खरीदते हैं। बढ़ती मांग को देखते हुए मिलावटखोर नकली या मिला...