बहराइच, अक्टूबर 8 -- बहराइच। दीपावली, गोर्वधन पूजा एवं भाईदूज पर्व पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम करने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने मिलावट की आशंका में जांच नमूने लिए है। टीम द्वारा मरौधा, लखनऊ रोड, बहराइच में बृजेश किराना स्टोर के प्रतिष्ठान से मूंगफली का तेल एवं छुआरा एवं मनोज किराना स्टोर से सरसों का तेल के नमूने संग्रहीत किए। नानपारा में राम संस से रिफाइण्ड पामोलिन ऑयल, रिफाइण्ड सनफ्लावर ऑयल, सलमान किराना स्टोर से गुलाब जामुन मिक्स, मेसर्स-याकूब अली से वनस्पति, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल का नमूना संग्रहित किया गया। अभी तक कुल 8 नमूनें संग्रहित किये गये। कारोबारकर्ताओं को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये गये हैं। जागरूकता हेतु स्टीकर चस्पा कराया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य) डॉ अमर सिंह वर्मा, मुख्य खाद्य ...