आगरा, अप्रैल 26 -- एफएसडीए ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की। शनिवार को अलग-अलग टीमों ने बड़ी कार्रवाई कीं। शनिवार को टीमों ने पनीर नष्ट कराया, साबुत हल्दी जब्त की, सोया सास के 34 बॉक्स जब्त किए। सहायक आयुक्त (खाद्य) सैय्यद शाहनवाज हैदर रिजवी ने बताया किछलेसर स्थित मुकेश कुमार पुत्र महाराज सिंह की मुकेश डेयरी से मिलावट की आशंका पर 130 किलो पनीर नष्ट कराया गया। यहां से पनीर का एक सैंपल भी लिया। इसके अलावा फाउंड्री नगर स्थित एमआर स्पाइसेज पर जांच के दौरान मिली 2 हजार किलो साबुत हल्दी को जब्त किया गया। टीम ने साबुत हल्दी का एक सैंपल भी लिया। फाउंड्री नगर स्थित अजंता डेयरी से पनीर का एक सैंपल लिया गया। एफएसडीए की टीम ने नगला आशा स्थित फूडियस फूड वर्ल्ड से सोया सॉस के 29 हजार कीमत के 34 बॉक्स मिलावट की आशंका पर जब्त किए।...