बगहा, मई 29 -- नरकटियागंज। प्रखंड कार्यालय में बुधवार को आयोजित कृषि कार्यशाला सह खरीफ महोत्सव में बीज की गुणवत्ता को लेकर किसानों ने हंगामा किया। प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रंजन ओझा ने कहा कि किसानों को जो बीज दिए जाते हैं उनकी गुणवत्ता घटिया होती है। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है। रखई चम्पापुर के किसान भीखू मियां ने कहा कि बीज में 50 फीसदी की मिलावट रहती है। इसकी जांच होनी चाहिए। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अवनीश सिंह ने किसानों को शांत कराते हुए कहा बीज में कोई मिलावट नहीं की जाती है। विभाग से बीज आता है उसी का वितरण किया जाता है।श्री सिंह ने कृषि कर्मियों को गांव तक जाकर किसानों को योजनाओं की जानकारी देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खरीफ अभियान नाम बदलकर अब शारदीय महाअभियान कर दिया गया है। किसानों की संख्या काफी कम देख बीडीओ ...