गाजीपुर, अक्टूबर 10 -- गाजीपुर, संवाददाता। सहायक आयुक्त (खाद्य) रमेश चंद्र पाण्डेय के निर्देश पर दीपावली और गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व पर शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाया गया। इसमें चार नमूना संग्रहित किया गया। जबकि 112 बोरी 50 किग्रा के आटा में खामियां मिलने पर नष्ट करा दिया गया। जिसकी अनुमानित किमत एक लाख 71 हजार 858 रूपया रहा। इसके बाद जौहरगंज सैदपुर स्थित राकेश कुमार सिंह के प्रतिष्ठान से गुलाब जामुन का एक नमूना, औड़िहार सैदपुर स्थित राजबहादुर प्रसाद के प्रतिष्ठान से छेना का एक नमूना, औड़िहार सैदपुर स्थित योगेश कुमार गुप्ता के अमन स्वीट प्रतिष्ठान से एक नमूना, गाजीपुर गोरखपुर हाइवे सैदपुर के पास डीकेआर सर्विसेज प्रा.लि. के वितरण के लिए 112 बोरी का आटा में खामियां मिलने पर नष्ट कराया। सहायक आयुक्त (खाद्य) रमेश चंद...