मेरठ, अक्टूबर 12 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने दीपावली के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को बेसन, मिक्स मसाला, खाद्य रंग, सरसों का तेल, कुरकुरे नमकीन और खोया को जब्त कर लाखों रुपये का खाद्य सामान नष्ट कराया। सहायक खाद्य आयुक्त दीपक सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कि नष्ट की गए खाद्य पदार्थों के नमूने भी जांच के लिए गए। विभाग का अभियान जारी रहेगा कोई मिलावट करता हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...