नोएडा, सितम्बर 8 -- - अपर जिलाधिकारी मंगलेश दुबे की कोर्ट में सुनाया गया फैसला ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की अगस्त की रिपोर्ट में नमक से नमकीन तक में मिलावट मिली। न्यायालय ने सोमवार को 26 मिलावटखोरों पर 58.15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि एडीएम मंगलेश दुबे की कोर्ट ने खाद्य पदार्थों में मिलावट के 26 मामलों में फैसला सुनाया है। कोर्ट में मिलावटखोरों के खिलाफ करीब सात वर्षों से यह मामले विचाराधीन थे। इसमें सबसे गंभीर मामला नमक में की गई मिलावट का है। न्यायालय ने दुकान मालिक सौरव यादव पर त्रिशुल ब्रांड के काले नमक का नमूना फेल होने पर आठ लाख रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं, ग्रेटर नोएडा डेल्टा-2 के भुमेश कुमार पर भी सरसों के तेल में मिलावट पर आठ लाख रुपये का जुर्माना ल...