नोएडा, मई 30 -- ग्रेटर नोएडा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश कुमार मिश्रा ने डीएम को विगत दिवस में हुई विभागीय कार्रवाई से अवगत कराया। इस मौके पर डीएम ने मिलावटखोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों की सैंपलिंग की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...